Agra News:बकाया होने पर नहीं काटा जाए उपभोक्ताओं का कनेक्शन: बेबी रानी मौर्य

Jagannath Prasad
2 Min Read
फरियादियों की समस्या सुनती हुई कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

कैंप कार्यालय पर समस्या निदान हेतु उमड़े विद्युत उपभोक्ता

विद्युत समस्याओं पर गंभीर दिखीं कैबिनेट मंत्री

आगरा। जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं की अनगिनत समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कड़े तेवर दिखाए हैं। सोमवार को बालूगंज स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित शिविर के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विद्युत अधिकारियों को नसीहत दी।

कैबिनेट मंत्री द्वारा विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। टोरंट पावर लिमिटेड और डीवीवीएनएल के अधिकारियों की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री ने लगभग दो सौ विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करवाया। इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या दशकों पुराने बिलों को लेकर आई। उपभोक्ताओं के अनुसार उनके वर्तमान पते पर दूसरे नामों से बिल आ रहे हैं, जिसके बाद उनके कनेक्शन को काट दिया जाता है। कैबिनेट मंत्री ने टोरंट एवं डीवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए किसी भी उपभोक्ता का बकाया होने पर कनेक्शन नहीं काटा जाए। जिन उपभोक्ताओं के दूसरे नाम से पुराने बिल भेजे जा रहे हैं, उनकी गहनता से जांच करवाई जाए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की नीति के अनुरूप ही कार्य को सुनिश्चित कराया जाएगा। किसी भी विद्युत उपभोक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद की विद्युत समस्याओं को लेकर बीते दिनों विभागीय मंत्री एके शर्मा को भी अवगत कराया गया था। शीघ्र ही परिणाम देखने को मिलेंगे। शिविर में टोरंट के भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, यशपाल राणा, अभिनव मौर्या, राजू प्रधान, चंद्रप्रकाश मौर्या, सुनील गोली, मनीष अग्रवाल, सुनील कुशवाह, अजय चाहर, धर्मेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

See also  आईपीएस सुरेशराव ए कुलकर्णी बने अलीगढ़ रेंज नए डीआईजी
See also  ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट में सजी शराबियों की महफिल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement