आगरा । तहसील खेरागढ़ के अन्तर्गत कागारौल के गांव गढ़मुक्खा के मुस्लिम कब्रिस्तान में गन्दगी के ढ़ेर लगे हैं। गांव की नालियों का गन्दा पानी कब्रिस्तान में बनी कब्रों के बीच बह रहा है। जबकि आबादी दोनों ओर बसी है। तथा सड़क के सहारे गन्दगी से अधिकारी नेता जन प्रतिनिधि इस गन्दगी को देख नजरअंदाज कर रहे हैं। वैसे सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चल रहा कि न गन्दगी फैलायें और न फैलाने दें। लेकिन आबादी में गन्दगी से बीमारी फैलने का डर है। गन्दगी को देख मुस्लिम समुदाय के अजमेर, उस्मान, मुहम्मद, सलीम, इस्माइल, धुल्ला खाँ, गोली खां, भूरा, फिरोज खान आदि में भारी रोष व्याप्त है।