आगरा। थाना सदर के रोहता ग्वालियर रोड निवासी महिला को दहेज में दस लाख की डिमांड पूरी न होने पर शौहर ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो वहां भी पति ने साथ ले जाने पर जिंदा जला देने की धमकी दी। पीड़िता की गुहार पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढें.. माफिया डॉन अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन, नोयडा एसटीएफ उठा ले गई माफिया के करीबी को !
थाना सदर क्षेत्र निवासी अपसाना ने बताया की 1 मार्च 2020 को उसका निकाह थाना शाहगंज के सुचेता गांव निवासी समीर पुत्र उस्मान के साथ हुआ था। निकाह में परिजनों ने कार से लेकर गृहस्थी का पूरा सामान और नकदी दहेज में दिए थे। शादी के लगभग 21 लाख रुपए का खर्च आया था। इसके बाद भी ससुरालीजन दहेज में दस लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। तीन माह की गर्भवती होने पर ससुरालियों ने उसे मायके छोड़ दिया। एक बेटा तैमूर पैदा होने के बाद पति ससुरालियों के साथ मायके आया और मारपीट कर तीन बार तलाक बोलकर चला गया।
ये भी पढें… Agra Crime News : दहेज में बुलेरो न देने पर करंट लगाकर मारने की कोशिश
पीड़िता द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र को मामला स्थानांतरित कर दिया, वहां चार तारीखों के बाद काउंसलर ने समझौता न होने की बात कहकर फाइल बंद कर दी। इस दौरान पति ने परिवार परामर्श केंद्र में ही धमकी दी की अगर मजबूरन तुझे के गया तो मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दूंगा। पीड़िता की गुहार पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
