आगरा में यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ऑल इंडिया ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

पंकज शर्मा

आगरा: फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ऑल इंडिया की शाखा आगरा के द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा जॉन कोऑर्डिनेटर संतोष आनंद, ड्रग इंस्पेक्टर कपिल शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह बघेल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ तुषार वशिष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष बिजनौर रोहित चौधरी, उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं के द्वारा फार्मासिस्ट की उपयोगिता व समाज में कैसा रोल है उसके बारे में एक-एक करके बताया व जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में आगरा की टीम के द्वारा दृष्टिहीन संस्था में बच्चों को खाना खिलाया एवं फल वितरण किए गए।

See also  हिल्टन होटल में क्रिसमस माह का होगा ’लाईट आउट ऑफ डार्कनेस‘ का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन टीम छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष राहुल राठौर, प्रदेश सचिव सोमवीर राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह बघेल, मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला उपाध्यक्ष रिंकू कुमार, जिला प्रवक्ता यूके मलिक, शुभम हरित, सदस्य अनंत मित्तल, अंजुल गुप्ता, आमेंद्र त्यागी, जगमोहन, ए के माथुर, नरेश कुमार, जयप्रकाश बघेल, रिश्ता राही, एवं संगठन के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में दिए गए ये मुख्य संदेश

  • फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
  • फार्मासिस्ट दवाओं के सही उपयोग व दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं।
  • फार्मासिस्ट मरीजों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं।
See also  श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के भंडारे में दिखी सद्भावना,  मिटाया धर्म जाति ऊंच-नीच  अमीर-गरीब का भेद, एक ही पंगत में ग्रहण किया प्रसाद

कार्यक्रम के बाद दी गई प्रतिक्रियाएं

  • मुख्य अतिथि बसपा जॉन कोऑर्डिनेटर संतोष आनंद ने कहा कि फार्मासिस्ट समाज के लिए एक वरदान हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों को सम्मान और सम्मान दिया जाना चाहिए।
  • ड्रग इंस्पेक्टर कपिल शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्टों को दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि फार्मासिस्टों को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित होना चाहिए।
  • प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह बघेल ने कहा कि आगरा में फार्मासिस्टों की एक बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि आगरा के फार्मासिस्ट समाज के लिए एक प्रेरणा हैं।
See also  समाधान दिवस में दर्ज हुई 123 शिकायतें

आगरा की टीम ने दृष्टिहीन संस्था में बच्चों को खाना खिलाया एवं फल वितरण किए

कार्यक्रम के अंत में आगरा की टीम ने दृष्टिहीन संस्था में बच्चों को खाना खिलाया एवं फल वितरण किए। टीम ने बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की। टीम ने बच्चों को बताया कि फार्मासिस्ट क्या होते हैं और उनका समाज में क्या महत्व है।

About Author

See also  मैनपुरी पहुंचे सपा नेता स्वामीप्रसाद मौर्या

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.