शिकायत में लगे गंभीर आरोपों से विभागीय कार्यप्रणाली पर लग रहा प्रश्नचिन्ह
जगन प्रसाद
आगरा। जनपद के अछनेरा ब्लॉक पर तैनात एचईओ(स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) विपिन बिहारी मिश्रा पिछले 14 साल से लगातार सीएचसी का सुपरबॉस बना हुआ है। इस बीच पता नहीं कितने एमओआईसी से लेकर अन्य स्टाफ के पटल परिवर्तन और स्थानांतरण हुए, लेकिन विपिन बिहारी मिश्रा का स्थानांतरण और पटल परिवर्तन करने की हिमाकत विभागीय अधिकारी नहीं कर सके। सीएचसी पर विपिन बिहारी मिश्रा के रसूख का ही असर है कि पूरा स्टाफ उसके इशारों पर नाचता है। सीएचसी पर एमओआईसी से बात करने से पहले विपिन बिहारी मिश्रा की अनुमति लेनी पड़ती है।
आपको बता दें कि हाल ही में सीएम पोर्टल पर विपिन बिहारी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में बेहद ही गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव मन्नान अख्तर के शासनादेश का हवाला देते हुए दर्ज शिकायत के मुताबिक आखिर किन अधिकारियों से सांठगांठ के चलते पिछले 14 साल से विपिन बिहारी का स्थानांतरण नहीं हुआ है, क्यों एक ही पटल पर लगातार उसी को रखा जा रहा है। क्या विभाग में विपिन बिहारी से काबिल अन्य कोई अधिकारी नहीं है। विपिन बिहारी पर इस दरियादिली का राज आखिर क्या है। वहीं शिकायत में बताया गया है कि सीएचसी पर उसकी लगातार तैनाती से जमकर भ्रष्टाचार पनप रहा है। कथित रूप से एएनएम द्वारा रुपए लेकर डिलीवरी की जा रही हैं। दवाओं के वितरण में जमकर घपला हो रहा है। विगत में एसडीएम के निरीक्षण के दौरान दवाओं के स्टॉक में गड़बड़झाला पकड़ा गया था, उस प्रकरण को भी दबा दिया गया। शिकायतकर्ता द्वारा समस्त प्रकरणों की गोपनीयता के साथ गहनता से जांच की मांग की गई है।
आकाओं को साथ लेकर मैनेज की कोशिशों में जुटा
सूत्रों के अनुसार अपनी कारगुजारियों का भांडा फूटने के बाद विपिन बिहारी अपने आकाओं की शरण में पहुंच गया है। क्षेत्र के प्रभावशाली और अपने उच्चाधिकारियों को साथ लेकर प्रकरण को लगातार मैनेज की कोशिशों में जुटा हुआ है।