फैजान खान
आगरा। क्षेत्र की जनता के लिए ब्लैकरो ट्रस्ट निशुल्क चेरिटेबल क्लीनिक का उद्धघाटन वार्ड 61 ख़्वासपुरा में हुआ। जिंसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नितिंन कोहली व विशिष्ट अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मुबीन खान और डॉ आर पी पांडे ब्लैकरो ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, ब्लैकरो ट्रस्ट सचिव शिव कुमार ठाकुर रहे।

जिंसमे प्रदेश सचिव नितिंन कोहली व मुबीन खान द्वारा क्लीनिक का उद्धघाटन हुआ। ब्लैकरो के ट्रस्ट के अध्यक्ष शफीक खान रंगरेज ने क्षेत्र की जनता के बीच अपने क्लीनिक की उपलब्धि व सुविधा के बारे में जानकारी दी व पूर्व में ट्रस्ट के अध्यक्ष शफीक खान रंगरेज ने क्षेत्र की जनता के बीच केम्प लगाकर अनुभवी डॉक्टर के द्ववारा निशुल्क जांच व दवाई वितरण करते रहे हैं आंगे भी अपने निशुल्क क्लीनिक द्वारा जनता की मदद करते रहेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष शफीक खान द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। जनता के बीच सभी अतिथियों ने निशुल्क कार्ड व मिष्ठान वितरण कर खुशी ज़ाहिर की। जिंसमे उपस्थित रहे अल्पसंख्यक सभा के महासचिव हाजी मुन्ना खान,जिला सचिव असलम वारसी,ब्लैकरो ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष इमरान अब्बास, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा छावनी विधानसभा अध्यक्ष चौधरी सोहिल उस्मानी,ज़ुबैर खान,अमन खान,भूपेंद्र सोनू अल्वी जी रहीस खान, शाहरुख अल्वी,नईम कुरेशी, सद्दाम कुरेशी,राज अली आदि।
