आगरा। शुक्रवार दोपहर आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित कारगिल चौराहे पर एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
कारगिल पेट्रोल पंप के पास फॊर्च्यून टॉवर में बालाजी ज्वेलर्स का शोरूम है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय दो बदमाश बाइक पर सवार होकर शोरूम के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने हथियारों के बल पर लूटपाट करने की कोशिश की। शोरूम के मालिक योगेश चौधरी ने बहादुरी दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया। इस पर दूसरे बदमाश ने योगेश चौधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शोरूम स्वामी की हत्या के बाद बदमाश चांदी के जेवरात लूटकर अपनी बाइक से फरार हो गए। दिन के उजाले में हुई इस दुस्साहसिक वारदात से कारगिल चौराहा क्षेत्र के व्यापारी और आम नागरिक स्तब्ध हैं। सूचना मिलते ही थाना सिकंदरा पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
यह घटना सिकंदरा-बोदला रोड पर एक सप्ताह के भीतर हुई दूसरी बड़ी आपराधिक वारदात है। इससे पहले, देवीराम फूड सर्किल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने जूस पी रहे एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने सिकंदरा इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है। स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।