आगरा (किरावली)। आगामी 25 फरवरी को कुंडा धाम के जन्मोत्सव समारोह से पूर्व खाटू श्याम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसी कड़ी में 25 फरवरी तक अनवरत रूप से चलने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार सुबह मन्दिर प्रांगण से निशान यात्रा निकाली गयी।
मंदिर महंत सत्यानंद महाराज के सानिध्य में निशान यात्रा का गांव पृथ्वीपुरा, नगरिया होते हुए वापिस मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान बैंड बाजों पर बजती धार्मिक धुनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिला और पुरुषों की संयुक्त सहभागिता रूपी इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों ने खाटू श्याम के भजनों और गीतों पर झूमते हुए अपनी निशान यात्रा पूर्ण की।
विभिन्न स्थानों पर भव्य पुष्पवर्षा की गयी। आपको बता दें कि जन्मोत्सव से पूर्व ही कुंडा धाम अपने रंग में रंग चुका है। दूरदराज के क्षेत्रों से असंख्य भक्त प्रतिदिन अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रांगण में पूरे दिन समस्त भक्त पूरी तन्मयता के साथ तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं।