आगरा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उत्तर प्रदेश के आगरा में भी हर्षोल्लास से मनाया गया। रात के बारह बजते ही मंदिरों और घरों में घंटा-घड़ियाल और श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजने लगे। श्रीकृष्ण का जन्म होते ही लोगों ने भगवान बाल कृष्ण का अभिषेक किया और शृंगार पूजा व अर्चना करते हुए आरती की। बच्चों ने बाल कृष्ण का रूप धर कर बाल लीलाएं कीं। विभिन्न जगहों पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया तो वही लोहा मंडी स्थित भी बड़े ही धूम धाम से घर घर में जन्माष्टमी मनाई गई ओर अबराय वर्मा को लड्डू गोपाल का रूप दिया गया ।
Agra News: बड़े ही धूम धाम से मनाया गया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव

फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment