मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोपऊ रजवाहा पटरी मार्ग और नगला अजीता के बीच छूटी सड़क का 28 लाख 99 हजार की लागत से और दक्षिणी बाईपास के समानांतर नहर पटरी मार्ग 147 लाख की लागत से सड़क का मंगलवार को विधायक चौधरी बाबूलाल ने लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि भाजपा सरकार में सड़कें गड्डा मुक्त हो रही हैं। संपर्क मार्गाें से लेकर हाईवे पर वाहन चालक अब आसानी से वाहनों को चला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग आज भी विकास की सरकार के नाम से जाने जाने वाली भाजपा सरकार पर विश्वास कर रहे है। सरकार विकास कार्यों के लिए हमेशा जागरूक है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतर हो रही है। कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को किया जा रहा है।
इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक चौधरी बाबूलाल और भाजपा नेता डा रामेश्वर चौधरी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान जेई गुरुचरण सिंह, सत्यप्रकाश मुंशी, प्रताप प्रधान, जयपाल सिकरवार, अवधेश चाहर, पुरषोत्तम भगौर, प्रेम सिंह प्रधान, ओमप्रकाश लवानिया, सीताराम लवानिया, गीतम सिंह, हाकिम सिंह, पप्पू सिंह, गजेंद्र चाहर, मुरारी लवानिया, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढें