Agra News : बिचपुरी ब्लॉक के गांवों में जमकर गूंजे देशभक्ति के तराने

2 Min Read
  • मेरी माटी मेरा देश अभियान निरंतर चढ़ रहा परवान

 

  • ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में अभियान को मिल रहा अभूतपूर्व

 

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान, बिचपुरी ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में पूरे जोश के साथ संचालित हो रहा है। अभियान के पांचवें दिन मंगलवार को जब कारवां गांवों में पहुंचा तो पलक पांवड़े बिछाकर बैठे ग्रामीण स्वागत के लिए आतुर दिखाई दिए।

आपको बता दें कि मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख ममता सोनू दिवाकर की अगुवाई में गांव पथौली, दौरेठा, बमरोली अहीर, जखौदा, अजीजपुर, टपरा गांव में अभियान के तहत अमृत कलश में माटी का संग्रह किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ममता सोनू दिवाकर ने प्रत्येक गांव के घर घर जाकर माटी मांगी। ग्रामीणों द्वारा पूरे मनोयोग से माटी का दान देकर अभियान को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

इस दौरान जिन गांवों में अभियान का कारवां पहुंचा, वहां पर वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। देशभक्ति के तरानों पर बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग, सभी लोग जमकर नाचे। ग्रामीणों का उत्साह देखकर अभियान में शामिल लोग भी गदगद हो गए।

ममता सोनू दिवाकर ने कहा कि बिचपुरी ब्लॉक के लोगों द्वारा अभियान को जिस उत्साह से समर्थन दिया गया है, बेहद ही काबिलेतारीफ है। प्रधानमंत्री के इस अभियान से जुड़कर हम सभी गौरवान्वित हैं। हमारी आने वाली पीढ़ियां इस अभियान के बलबूते बहुत कुछ सीखेंगी। उन्हें इतिहास की जानकारी मिलेगी। हमारी दान की हुई माटी देश के अमर शहीदों के स्मारक और अमृत वाटिका में उन शहीदों के बलिदान की याद दिलाएगी।

इस मौके पर सहदेव शर्मा, मंडल अध्यक्ष फौरन सिंह राठौड़, धर्मपाल चाहर, पदम सिंह, ठाकुर विजयपाल सिंह, मेघश्याम चाहर, नीलम सिंह, कुलदीप, इंदल, राहुल आदि थे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version