आगरा (पिनाहट)। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरैठा स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूली शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने पर गेट पर ताला लटका देख स्कूली बच्चे बिना शिक्षा लिए बैरंग वापस लौटते हैं। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। शिक्षा क्षेत्र में नित नए स्कूलों का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि रूरल एरिया में ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। मगर शिक्षक सरकार की मंशा और बच्चों के भविष्य से लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं।
Sex Racket in Agra : गेस्ट हाउस में देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में 3 जोड़े, संचालक फरार
UP News: वर्दी पहने खुलेआम जाम छलका रहे थे सब इंस्पेक्टर, Video वायरल होने के बाद निलंबित
ऐसा ही मामला पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र का है। जहां ज्यादातर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं या फिर कभी कभार ही आते हैं। शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी के चलते शिक्षकों के हौसले बुलंद है। जिसे लेकर ग्रामीण बच्चों का भविष्य अंधकार में है।
गांव उमरैठा स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक समय से नहीं पहुंचते हैं। जिसके कारण स्कूल के गेट पर ताला लटका रहता है। और स्कूल पहुंचने वाले गांव के दर्जनों बच्चे शिक्षकों के आने का इंतजार करके बिना शिक्षा दिए बैरंग वापस घर लौट जाते हैं।
कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से मामले की शिकायत की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं होने से स्कूल के शिक्षकों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं। ग्रामीण संजू भदोरिया, शिव सिंह की मानें तो ज्यादातर क्षेत्र के स्कूलों का यही हाल है।
शिक्षकों के चेहरे कभी कभार ही देखने को मिलते हैं या फिर समय पर आते ही नहीं जिसके चलते बच्चों को कोई शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही और उनका भविष्य अंधकार में है। शिक्षा विभाग जल्द ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें।