Agra News: बंद घरों को निशाना बना रहे चोर

Dharmender Singh Malik
4 Min Read
गेट का कुंडा कटा हुआ।
  • बरौली अहीर में दो दिन पहले पुलिसकर्मी के घर हुई थी करीब 15 लाख की चोरी
  • प्रिंसीपल के घर दिन-दहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर ले गये थे 11 लाख के जेवर

अग्र भारत ब्यूरो

आगरा। चोर के लिए शिक्षक हो, या पुलिसकर्मी उसे तो माल से मतलब है। पिछले तीन दिन की बात करें, तो चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर कई घरों को निशाना बनाया है। हालांकि शाहगंज पुलिस ने एक साथ एक दर्जन चोरियों के खुलासे कर बड़ी ताताद में माल बरामदगी की है। वहीं खुलासे से कुछ घंटे पहले प्रिंसीपल के घर चोरों ने दिन-दहाड़े ताले चटका दिये थे। एकता पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिसकर्मी के घर के ताले नहीं गेट का कुंडा काटकर चोर घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी ले गये। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में संदिग्ध के फुटैज मिले हैं, लेकिन पुलिस को अभी छानबीन का करने का समय नहीं मिला है। पीड़ित पुलिसकर्मी की तैनाती फिरोजाबाद में है।

See also  एसडीएम ने ट्रैक्टर पर बैठकर अतिवृष्टि क्षेत्र का किया निरीक्षण

थाना ताजगंज के राधाकुंज कॉलोनी, बरौली अहीर निवासी बृजेश कुमार पुलिस में सिपाही हैं। सिरसागंज थाना क्षेत्र में चौकी अराव में तैनात है। घर में उनकी पत्नी बच्चे के साथ रहती हैं। शनिवार रात को वह नजदीक ही जयपुरिया सिटी में अपने भाई के घर चली गर्इं। रविवार सुबह पड़ोसी ने जानकारी दी कि घर के मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। चोरों ने ताला नहीं तोड़ा है। गेट के पूरे कुंडे को ही काट डाला है। गेट में ताला जैसे था वैसा ही लटका है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिसकर्मी के भाई केशव ने खुद ही कॉलोनी में लगे सभी सीसीटीवी को चेक किया। कॉलोनी में आने वाले अन्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी भी देखे हैं। उन्हे कुछ फुटैज मिले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर इतिश्री कर दी है।

See also  आगरा में स्मार्ट हैल्थ सेंटर द्वारा पार्षद जन स्वास्थ्य योजना की शुरुआत, कम दरों पर खून की जांच की सुविधा

पूंजी और पुष्तैनी जेवरात ले गये चोर

  • -साढे तीन तोले सोने का हार (कीमत दो लाख रुपये)
  • -दो तोला सोने की चेन (सवा लाख रुपये)
  • -दो तोला सोने की झुमकी (सवा लाख रुपये)
  • -एक तोला सोने के झाले (60 हजार रुपये)
  • -सात सोने की महिला अंगूठी (करीब 80 हजार)
  • -दो पुरुषों की सोने की अंगूठी (20 हजार)
  • -चार तोले सोने का मंगलसूत्र (ढाई लाख रुपये)
  • -दो जोड़ी सोने के कुंडल, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी के आठ सिक्के, 20 हजार कैश, 15 साड़ी आदि सामान चोर चोरी कर ले गये।

पुलिस बोली चोर हवालात में बैठे हैं, चोरी कौन कर ले गया

रत्न मुनि इंटर कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. अनिल वशिष्ठ के घर सोमवार को दिन में चोरों ने बंद घर के ताले चटका दिये। चोर घर से करीब 11 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गये। दोपहर से देररात तक पुलिस चेकिंग में लगी रही। पुलिस उस दिन बहुत खुश थी। खुश होने वाली बात ही थी कि पुलिस ने छह चोर पकड़े थे और दो सुनार भी थे, जो चोरी का माल खरीदते थे। पुलिस के अनुसार एक करोड़ रुपये की बरामदगी भी थी। पुलिसकर्मी थाने में एक-दूसरे से बात कर रहे थे कि चोर तो हवालात में बैठे हैं, प्रिंसीपल के घर चोरी कौन कर ले गया। पुलिस ने मंगलवार को बड़ा गुडवर्क किया, लेकिन प्रिंसीपल के घर हुई चोरी खुलासे को कलंक कर गई।

See also  एसडीएम ने ट्रैक्टर पर बैठकर अतिवृष्टि क्षेत्र का किया निरीक्षण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment