गंभीर मुकदमों और गुंडा एक्ट का अपराधी होने के बावजूद खुलेआम घूम रहा मुनिया
Agra : किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव मंगूरा निवासी शातिर अपराधी सुमित उर्फ मुनिया उर्फ बबलू उर्फ मुनिया, विगत में गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। थाना अछनेरा से गुंडा एक्ट का अपराधी होने के बावजूद सुमित के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों को दवाब में लेने के लिए फायरिंग करना, धमकाना उसका शगल बन चुका है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर सुमित का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुमित, गांव के ही नाबालिग युवक और उसके परिवारीजनों को जमकर धमका रहा है। तू अकेले में मत मिल जाना- तुझे बता कर जा रहा हूं, मैंने अच्छों अच्छों की सिकाई कर दी है और गर्मी भी शांत कर देता हूं। सुमित के इन धमकी भरे शब्दों को सुनकर वायरल वीडियो में दिख रहे ग्रामीण भी खौफजदा दिख रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित ने क्षेत्र में आतंक कायम कर रखा है। थाना अछनेरा और भरतपुर में उसके खिलाफ दर्जनों गंभीर धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद सुमित का आतंक कम नहीं हो रहा। सूत्रों के अनुसार सुमित के कारनामों को गांव के ही कुछ दबंग लोगों का संरक्षण प्राप्त रहता है। विगत में सुमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही युवक पर जानलेवा हमला बोला था, जिसमें सुमित को नामजद किया गया था।