Agra Nikay Chunav : पानी नहीं तो वोट नहीं, वार्ड 43 के लोगों का है कहना

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पंकज शर्मा

जी हाँ हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 43 भगवती बाग की जहां एक तरफ योगी सरकार के सांसद,विधायक,पार्षद, बात करते है। विकास के मुद्दों की को वहीं भगवती बाग,राधा नगर की जनता पानी के लिए करती है। त्राहि त्राहि दर असल जमीनी हकीकत क्या है ये हम बताते है। जनता की जुबानी वार्ड 43 भगवती बाग के स्थानीय निवासी डॉ अशोक शर्मा, घूरे लाल,हरिओम शर्मा इन सभी का कहना है कि तीस साल से यहां निवास कर रहे हैं और कई बर्षों से भाजपा को ही बोट देते हुये आये हैं पूरा ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है और भाजपाई भी इसी का फायदा सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि लाभ लेकर हर बार जीत जाते हैं। लेकिन जीतने के बाद बापिस कभी लौट कर नहीं आते । इस बार भगवती बाग की जनता ने खुल कर सभी प्रत्याशियों का विरोध किया है। और जगह जगह पानी नहीं तो वोट नहीं के बेनर टांग दिये हैं । यहां की जनता है इस बार पूरा मन बना लिया है कि नगर निगम चुनाव का पूर्ण रूप से वहिष्कार करेंगे। जब तक पानी सड़क नहीं तब तक वोट नहीं। एसे मे क्या भाजपा के प्रतिनिधि या प्रत्याशी बचा पाएंगे अपनी इज़्ज़त क्या प्रत्याशी बना पाएंगे ।

See also  एडीए ने ताजगंज वार्ड में करीब 4 बीघा भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी को ध्वस्त

IMG 20230425 WA0451 e1682406485977 Agra Nikay Chunav : पानी नहीं तो वोट नहीं, वार्ड 43 के लोगों का है कहना

अपनी जीत का किला महिला आशा देवी शर्मा का कहना की हम सभी लोग 30 से 40 रुपये का एक ड्रम रोजाना भर बाते है मिडिल क्लास के लोग है हमारी महीने भर की आधी कमाई पानी भराने मे चली जाती है। शासन प्रशासन से यहां पानी की कोई सुविधा नहीं है। और ऊपर से नगर निगम ने हाऊस टेक्स और भेज दिये। अब देखना यह होगा कि क्या प्रत्याशी यहां से जीत दर्ज कराएंगे या अपनी जमानत ज़ब्त कराएंगे झूठे बायदे झूठा है।

विकास चुनाव बहिष्कार करने वालों मे डॉ अशोक शर्मा, हरिओम शर्मा, घूरे लाल शर्मा, रजनी शर्मा, आशा शर्मा मुन्नी देवी ,गुड्डू शर्मा, अनिल शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, सचिन शर्मा, अशोक शर्मा, कमलेश देवी सभी स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

See also  आगरा में डांसर से दुष्कर्म: फ्लैट नंबर 107 में बंधक बनाकर तीन दिन तक किया गया उत्पीड़न
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment