सालों पुराना कच्चा रास्ता हो रहे हैं दो-दो फुट गड्ढे-राहगीर निकलने के लिए परेशान

फतेहाबाद। ग्राम पंचायत वाजिदपुर के गांव आसे का पुरा की कच्चे रास्ते में भरा हुआ है दो दो फुट कीचड़, आसे का पुरा के गांव में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जलभराव एवं गंदगी के चलते दुर्गंध निकल रही है, जिससे मोहल्ले व ग्राम वासियों का रहना मुश्किल है मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, संक्रामक रोग उत्पन्न होने का खतरा मंडरा रहा है, गंदगी जलभराव से डेंगू लक्षण फैल सकते हैं।

सफाई व्यवस्था पर दुरुस्त कराने के लिए जिम्मेदार लोगों को कोई परवाह नहीं है, वहीं ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह, के मनमानी के चलते गांव में कच्चा रास्ता होने के कारण गहरे गड्ढे हो रहे हैं, गड्ढों में भरा हुआ गंदा पानी, जिससे राहगीरों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।

See also  राम का चरित्र समाज को जोड़ता है, तोड़ता नहीं- जगद्गुरु रामभद्राचार्य

यह रास्ता दो गांवों को मिलाता है, और गांव से बाहर सरकारी व प्राइमरी स्कूल है, स्कूल जाने वाले बच्चों को भी करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना।

About Author

See also  होली खेलने निकले किशोर की ट्रैक्टर की चपेट में आकर हुई मौत, मचा कोहराम

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.