Agra: फतेहपुर सीकरी में रक्षक से भक्षक बनी पुलिस

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • पानी की बोतल के रूपये मांगने पर होटल कर्मचारी को पीआरवी पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा
  • शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों का कारनामा

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। पुलिस को आम जनता का रखवाला माना जाता है। अपराधियों में खौफ कायम रखने और कानून व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस को पहचाना जाता है। इधर फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में ठीक इसके उलट हो रहा है।

बताया जाता है कि गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस की छवि को दागदार कर दिया। वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसको बाल पकड़कर घसीट रहे हैं। वायरल वीडियो फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे के फौजी ढाबा का बताया जा रहा है।

See also  स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक आनंद शर्मा की पुण्य तिथि पर ताज प्रेस क्लब पदाधिकारियों का सम्मान

पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है। पीड़ित होटल संचालक लोकेश से वार्ता करने पर उसने बताया कि बुधवार रात्रि लगभग दस बजे पीआरवी पर तैनात दो पुलिसकर्मी बृजेश छौंकर और संदीप चौधरी शराब के नशे में धुत्त होकर उसके होटल पर आए। पानी की बोतल मांगी, रूपये मांगने पर आवेश में आ गए। बोले पुलिस से पैसा मांगता है। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने लोकेश पर अपना सारा नशा उतार दिया।

लोकेश का आरोप है कि उसे लात घूंसों और बाल खींचकर बेरहमी से पीटा गया। उसके मुंह और नाक से खून निकल आया। पीटने के बाद भी पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा, गालीगलौज करते हुए निकल गए। घटना के बाद वह सीएचसी पहुंचा। लोकेश के अनुसार सीएचसी का स्टाफ भी नशे में धुत्त था।

See also  मैनपुरी पहुंची आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के दिए खड़े निर्देश

उधर घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है। उधर पीड़ित परिवार आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारियों में जुट गया है।

घटना की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राजीव सिरोही-एसीपी

See also  आज होगा आसाराम बापू की सज़ा का एलान, सबूतों के अभाव में आसाराम की पत्नी समेत छह बरी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment