आगरा। पॉलीथिन के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को यमुनापार के फाउंड्री नगर स्थित केआरएस स्कूल के छात्रों ने “पॉलीथिन मुक्त भारत” अभियान के तहत एक रैली निकाली।
रैली का उद्देश्य लोगों को पॉलीथिन के नुकसान के बारे में जागरूक करना और सड़कों एवं अन्य स्थानों पर पड़ी पॉलीथिन को एकत्रित करना था। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता पवन समाधियां और भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता ब्रज मोहन सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए लोगों को दृढ़ संकल्प लेना होगा और पॉलीथिन के प्रयोग से बचना चाहिए।
स्कूल के प्रबंधक राजू चौधरी ने बताया कि उनका स्कूल समय-समय पर इस तरह के अभियानों का आयोजन करता है। उन्होंने कहा, “पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार और नगर निगम लगातार प्रयास कर रहे हैं, और हम भी अपने स्तर पर इस दिशा में कदम उठा रहे हैं।”
इस रैली में स्कूल के प्रधानाचार्य अमित भदौरिया सहित अन्य शिक्षकों और छात्रों ने भी भाग लिया। इस दौरान नितेश, राघव, सुमित कुमार पाठक, मुकेश, शिवम, आशीष, अरुण, उर्मिला, मानसी, दीपा, अक्षय, प्रशांत आदि मौजूद रहे।