आगरा (किरावली) : फरवरी माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार किरावली में नवागत सीडीओ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने अपनी समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा।
सीडीओ ने प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गहनता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित और न्यायसंगत निस्तारण करना है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निश्चित समय सीमा में निस्तारण किया जाए।
एसडीएम अनुज नेहरा, सीएमओ डॉ अरूण श्रीवास्तव, एसीपी पूनम सिरोही, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमित मुद्गल सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया।
इस दौरान कुल 105 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 35 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
फरियादियों ने सीडीओ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद है।