आगरा : दस फीट चौड़ी नहर की पटरी कटी, एक दर्जन बीघा फसल जलमग्न

2 Min Read
आगरा : दस फीट चौड़ी नहर की पटरी कटी, एक दर्जन बीघा फसल जलमग्न

किसानों ने लगाया रंजिशन पटरी काटने का आरोप, थाने में देंगे शिकायत

सूचना मिलते ही विभाग ने जेसीबी से मिट्टी डालकर पटरी को जोड़ा

किरावली। तहसील किरावली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा रजवाह की लगभग दस फीट चौड़ी पटरी कट जाने से आधा दर्जन किसानों की पत्ता गोभी, भिंडी, आलू सहित एक दर्जन बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गई।ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना ब्लॉक अछनेरा क्षेत्र के आदर्श रजवाह ग्राम मई में हुई। किसानों ने बताया कि गुरुवार शाम वे अपनी फसलों की देखभाल कर खेतों से लौटे थे। लेकिन शुक्रवार सुबह जब खेत पहुंचे तो जलमग्न फसल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

किसानों का आरोप
किसान अशोक ने बताया कि महीनों की मेहनत के बाद फसल कटाई के लिए तैयार थी, जिसे कुछ ही दिनों में मंडी भेजा जाना था। लेकिन अब उनकी सारी उम्मीदें पानी में बह गईं। वहीं, किसान कैलाशी ने बताया कि उन्होंने छह बीघा जमीन ठेके पर लेकर भिंडी की फसल तैयार की थी। उन्होंने 1,500 रुपये प्रति किलो की दर से 40 किलो भिंडी का बीज खरीदा, जिस पर 60,000 रुपये खर्च हुए। इसके अलावा, 10,000 रुपये धनिया के बीज पर और मजदूरी का अतिरिक्त खर्च हुआ। लेकिन अब सारी फसल जलमग्न हो चुकी है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।इस घटना में किसान,अशोक, मुकेश, कैलाशी, ओमी सहित अन्य किसानों की फसल डूब गई। किसानों का आरोप है कि नहर की पटरी रंजिशन काटी गई है। इस संबंध में वे थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

अवर अभियंता अमन जैन ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तत्काल जेसीबी भेजकर पटरी को जोड़ दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version