दर्जन भर बकरियों को सुलाया मौत की नींद
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत गांव मलिकपुर में बीती रात्रि अज्ञात जंगली जानवर के हमले से पूरा गांव सहम गया। जंगली जानवर ने जिस बर्बरता के साथ बकरियों को अपना निशाना बनाया, उसको देखकर पूरा गांव हतप्रभ था।
आपको बता दें कि मोरमुकुट पुत्र लाखन सिंह के बाड़े से तड़के बकरियों के चीखने की तेज आवाज़ें आ रही थीं। मौके पर दौड़कर ग्रामीण पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। लगभग दर्जन बकरियां मृत अवस्था में पड़ी थीं। वहीं दर्जन भर ही बकरियां लहूलुहान होकर घायल अवस्था में मौत से जूझ रही थीं।
जंगली जानवर द्वारा उनके शरीर के चिथड़े उड़ा दिए गए। मौके पर मंजर देखकर ग्रामीण भी सहम गए। वहीं पशुपालक भी दहाड़ें मारकर रो रहा था। आनन फानन में घायल बकरियों का इलाज शुरू करवाया गया। ग्रामीणों के अनुसार सूचना देने के बावजूद स्थानीय पुलिस और लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे थे।