आगरा : युवा संगठन मसेल्या ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को किया नमन

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शहीद नायक सतीश चाहर की स्मृति में लगातार छठवीं बार युवा संगठन मसेल्या ने विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर पूरे किरावली क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया।शहीद नायक सतीश चाहर की वीरांगना पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्र वंश चाहर, पिताजी रमेश चंद और भाई मनोज चाहर को साफा बांधकर और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में युवा नेता बृजेश चाहर की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

स्वागत और सम्मान:
तिरंगा यात्रा का जिंदपुरा में मास्टर वीरी सिंह, सलेमाबाद में मास्टर नेत्रपाल, जैगारा चौराहा पर अमित राष्ट्रवादी, और अन्य स्थानों पर गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत एवं सम्मान किया। युवा संगठन मसेल्या ने इन सभी का आभार व्यक्त किया।

See also  आगरा: सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी ने मनाया विशेष कार्यक्रम

तिरंगा यात्रा में शामिल प्रमुख लोग:
अध्यक्ष सत्यवीर चाहर, मनोज चाहर (पत्रकार), युवा नेता सुरेंद्र चाहर, बंटी चाहर, भोला चौधरी, योगेश चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश, पवन, प्रदीप, जितेंद्र, सचिन, करण, सुमित, राहुल, हरिचंद, विष्णु, रामबाबू, जुगेंद्र, शैलेंद्र, नरेंद्र, श्याम बाबू, सत्यवीर, कलुआ, लाखन, डाना, वीरेंद्र, यशपाल, गोविंद, गोल्डी, हुब्बलाल हवलदार, पप्पू डॉक्टर, छीतर, बच्चू, तीर्थपाल, छोटे-छोटे युवा साथी और माताएं-बहनें इस यात्रा में शामिल रहे।युवा संगठन मसेल्या के इस आयोजन ने देशभक्ति और शहीदों के सम्मान की भावना को प्रबल किया।

 

See also  अंबेडकरनगर: अहंकार का खेल पड़ा महंगा, गालीबाज SDO का हुआ तबादला; खबर का हुआ असर
Share This Article
Leave a comment