सुमित गर्ग, अग्रभारत
खेरागढ़-कस्बा खेरागढ़ की ग्राम पंचायत पहाड़ी कलां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ एवम कीर्तन का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत पहाड़ी कलां में हुए हनुमान चालीसा पाठ एवं कीर्तन में सह विधार्थी प्रमुख रवेंद्र सिंह चौहान व प्रखण्ड मंत्री देवेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दाताराम सिकरवार, जिला सह संयोजका सोनी चौहान, भण्डारी नागर, राम अवतार सिकरवार,गीतम चौहान, पिंकी सिकरवार, वीरेंद्र परिहार, प्रेम सिंह सिकरवार, नाहर सिंह सिकरवार, राजुद्दीन खां, छोटा चौहान, रामेश्वर सिकरवार,सुमित चौहान, गौरव चौहान, जिला गौ रक्षा प्रमुख हरिओम पचौरी आदि मौजूद रहे।
हनुमान चालीसा पाठ एवं कीर्तन का हुआ आयोजन
