खेरागढ़ में निकली अक्षत कलश यात्रा:नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

Sumit Garg
3 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

पूजित अक्षत कलश यात्रा  में उमडा सैलाब-पूरा कस्बा हुआ राममय

खेरागढ़।अयोध्या में जन्मभूमि पर बन रहे नए मंदिर के गर्भ गृह में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम विराजित होंगे। इसी के तहत कस्बा खेरागढ़ में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।
कस्बा में पूजित अक्षत कलश यात्रा लगभग सुबह 11 बजे बैंड बाजों व जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र पहन हाथ मे भगवा ध्वज लिए भगवान श्री राम के घोष लगाते हुए चल रही थी।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलशों की भव्य व दिव्य कलश यात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम जी की आरती कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ ब्रजधाम उदासीन आश्रम के महंत प्रकाशानन्द महाराज, जिला प्रचारक जितेंद्र, पूर्व विधायक महेश गोयल और मातृ शक्ति ने आरती कर किया।

See also  एडीए ने खाली संपत्ति का लकी ड्रॉ निकाला-65 सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है


अक्षत कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ खड़े हनुमानजी मन्दिर कागारौल रोड़ से डाक बंगला,एच पी पेट्रोल पंप,सैयां बस स्टैंड,मैन चौराहा,उंटगिर मार्ग,बाईपास रोड़,सब्जी मंडी जिलापरिषद मार्केट से होते हुए सुदर्शन भवन संघ कार्यालय नगला उदैया पँहुची जहाँ चेयरमैन सुधीर गर्ग द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती उतार कर अक्षत कलश यात्रा का समापन किया गया। ततपश्चात सभी राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।शोभा यात्रा में पुलिस ने सुरक्षा की मुस्तैदी से कमान संभाल रखी थी।
इस मौके पर चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बताया गया कि 1 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक कस्बावासियों के घर घर जाकर अक्षत बांटकर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

See also  हादसे को खुली दावत दे रहा भीड़ भरे बाजार में झुका विद्युत पोल


शोभायात्रा में जिला सह संघचालक होतम, पुरूषोत्तम सिंह, महेश अग्रवाल, जिला व्यवस्था प्रमुख सीताराम गोयल, जिला प्रचार प्रमुख राहुल सिंघल, नगर कार्यवाह अभिषेक सिंघल, चैयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,सेवा भारती की बबिता पाठक,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग,महामंत्री डॉ संगीता शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ममता गर्ग, पूर्व सभासद ममता गोयल, राष्ट्र सेविका समिति की नगर कार्यवाह लक्ष्मी गर्ग, मण्डल अध्यक्ष मोहन गोयल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश गर्ग, रितेश मित्तल, विजय गर्ग, बनवारी लाल, भरत, राहुल, योगेश, सूरज, उत्कर्ष गर्ग, सुमित गर्ग,के के मित्तल,सचिन गोयल,रामअवतार मंगल,मनीष गर्ग,हर्ष गर्ग,रवि गर्ग,अमन बंसल,शुभम गर्ग,राहुल गोयल,मनीष गोयल,योगिता,विनीता गोयल,मीना सिंघल,अंजू गोयल,श्रुति गोयल,सूरज बिंदल,विनय गर्ग,गौरव जिंदल,कोमल गोयल,सूरज शर्मा,प्रभात मंगल,नवीन राजावत,योगेश नागर,मिट्ठनलाल गर्ग,धर्मेंद्र चौहान एवं सैंकड़ों की संख्या में माता बहिनें,रामभक्त और संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  स्वास्थ्य विभाग को ठेंगे पर रखकर डंके की चोट पर सज रही झोलाछाप नर्स की दुकान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment