केदारनाथ में लापता युवक के परिजनों को बंधाया ढांढस, विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों से की वार्ता

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा (किरावली)। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनहरा के मजरा नगला बंजारा निवासी मुलायम पुत्र जसमत सिंह अपने सगे संबंधियों के साथ उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पर पूजा सामग्री बेचता था। बीती 4 अगस्त को हिमस्खलन के दौरान मुलायम एक अन्य युवक के साथ लापता हो गया। उसके परिजनों का जब संपर्क बाधित हुआ तो घटना की जानकारी मिली।

इस मामले में पीड़ित परिवार के घर पर विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी पहुंचे। पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड शासन के संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करवाया।

See also  उम्मीदः किसानों को मालामाल कर सकती है फूलों की खेती, लगातार बढ़ रही है फूलों की मांग

विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार की आवश्यक मदद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही मुलायम को लापता की सूची में दर्ज करवाने के उपरांत आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी।

See also  हरिहर फाउंडेशन का वृक्ष संरक्षण अभियान कल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment