सुमित गर्ग –
खेरागढ़। महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती की तैयारियों की रुपरेखा को लेकर खेरागढ कस्बा स्थित अग्रवाल भवन में अग्रवाल समाज खेरागढ़,महाराजा अग्रसेन सेवा समिति और अग्रवाल महिला मण्डल की संयुक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से जयंती महोत्सव आयोजन का संयोजक शिवकुमार सिंघल एम आई स्पोर्ट्स और सहसंयोजक
प्रमोद मित्तल गुलावली वालों को बनाया गया।बैठक में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती 5 अक्टूबर को मनाना तय हुआ।
तथा अन्य कार्यक्रमों में महाराजा अग्रसेन का दुग्धाभिषेक 3 अक्टूबर को तथा अग्रबंधु आमंत्रण प्रभात फेरी 4 अक्टूबर को निकाली जाएगी तथा अग्रबंधू वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीन जिन्दल ने बताया कि जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं,अग्र माता पिता का सम्मान, समाज के मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा।
जयंती संयोजक शिव कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल, कृष्णा पंसारी, , महामंत्री मिट्ठन लाल, कोषाध्यक्ष संजय बंसल, मुकेश गोयल, रामअवतार मंगल, रवि गर्ग एडवोकेट, गिर्राज किशोर तस्वीर वाले, प्रभात मंगल, कैलाश चंद्र सिंघल, राजेश कुमार मित्तल, हिरदेश अग्रवाल सभासद, सुनील बंसल, संजय मित्तल, श्री भगवान मित्तल,पंकज बंसल बनबारी लाल सिंघल केशव गोयल प्रभात मंगल पिन्टू बंसल अग्रवाल महिला मंडल से वेदमती बंसल, इंदू मित्तल आदि उपस्थिति रही।