भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,

खेरागढ़ – भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में मतदातों को जागरूक करने हेतु बाइक रैली निकाली गई।
बाइक रैली का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चाहर ने झंडी दिखाकर किया।
रैली दीपशिखा पैट्रोल पंप से प्रारम्भ होकर बाईपास चौराहा, सब्जी मंडी,उंटगिर रोड़,मैन बाजार होते हुये सैयां तिराहे पर सम्पन्न हुई।बाइक रैली मनीष सिकरवार विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली।सेंकडो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालते हुए भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

See also  आगरा के व्यवसायी के खाते से बिना किसी ओटीपी या लिंक के कट गए 65 हजार


किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चाहर ने कहा कि एक युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है। यदि युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य है, लेकिन अगर यह युवा सुस्त और आलसी है तो कोई भी उस देश को पतन से नहीं बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल लाइन दोहरीकरण, चारों ओर हाईवे का जाल बिछने सहित अनेक ऐसे कार्य हुए हैं, जिससे जनपद विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है।

इस दौरान बाइक रैली में सुनील सरपंच मण्डल प्रभारी किसान मोर्चा,संजीब सिकरवार,प्रधान दीवान सिंह जाटव,प्रधान हाकिम सिंह,घनेन्द्र सिंह चाहर,अरविंद सिकरवार मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा खेरागढ़, विधानसभा प्रभारी नवीन परमार,के के मित्तल,अमित पाराशर,पवन गोस्वामी,रामनरेश प्रवीण सोनी,गिरीश गोस्वामी,शिव शंकर, सौरव मुद्गल,जितेंद्र त्यागी, बृजेश राजपूत, प्रशांत राजपूत, लखन वर्मा,राज जोशी,योगेश नागर,अरुण बघेल,पवन सिकरवार, विजय ओझा,मनीष सिकरवार पीपलखेड़ा,अंकित सिकरवार आदि लोग रहे।

See also  Agra News : दो बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी के साथ हुई यमुना आरती, सनातन धर्म के बारे में टिप्पणी करने वालों की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना

See also  अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की आगरा में विशेष बैठक, नवगठित कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई, सात सूत्रीय संकल्प लिया गया
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment