सुमित गर्ग,
खेरागढ़। विगत 16 वर्ष से बन्द पड़े ऐतिहासिक परंपरागत दौज मेले की शोभायात्रा पुनः शुरूआत करने हेतु खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने खेरागढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकों और पत्रकारों एक एक बैठक का आयोजन प्राचीन देवी के मंदिर पर आयोजित की गई।
लगभग 16 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद खेरागढ़ की शान ऐतिहासिक दौज मेले का पुनः शुरुआत हो रही है। ऐतिहासिक दौज मेला मंगलवार को कस्बे में लगेगा जिसमें राम दरबार, राधाकृष्ण, दुर्गामाता, राधाकृष्ण नृत्य की झांकिया, ऊंट और घोड़े की सवारी बैंड बाजों के मधुर धुन के साथ रहेंगे। चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और नगरवासियों के प्रयासों से खेरागढ़ में 16 वर्षों से बंद खेरागढ़ की शान ऐतिहासिक दौज मेला पुनः प्रारंभ हो रहा है। पुनः ऐतिहासिक दौज मेले की तैयारियों के संबंध में कस्बे के देवी मंदिर पर सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई। सर्व समाज की बैठक के बाद मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि 16 वर्षों से बंद खेरागढ़ के ऐतिहासिक मेले का नगर वासियों के सहयोग से पुनः शुभारंभ किया जा रहा है। यह मेला खेरागढ़ का गौरव का रहा है और रहेगा। शासन और प्रशासन के सहयोग के साथ मेले में करीब आधा दर्जन भव्य झाकियों बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में सर्वसमाज के व्यक्तियों द्वारा कंधे से कन्धा मिलाकर मेले में साथ देने का वायदा किया है। यात्रा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर अग्रवाल भवन पर समापन होगा। यात्रा का शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर द्वारा किया जायेगा।