खेरागढ़ कस्बे में सड़क के ऊपर सीसी कार्य से मकानों और गलियों का स्तर नीचे होने से लोग बैचेन, नुकसान होने का जताया अंदेशा

Dharmender Singh Malik
5 Min Read

*समस्या का उचित समाधान नहीं होने पर आत्मदाह की मांगी अनुमति*

*लोगों ने सड़क को ऊंचा न उठाए जाने की मांग की*

*मार्ग बनाने वाले अधिकारियों और ठेकेदार पर लगाया मनमानी का आरोप*

*सुमित गर्ग*

खेरागढ़। क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मार्गों को ठीक करने का कार्य चल रहा है, इसी क्रम में कस्बे में बने डामरीकरण रोड के ऊपर चल रहे सीसी कार्य को लेकर कस्बावासी बेचैन है। कस्बावासियों का कहना है पहले से मार्ग काफी ऊंचा उठा हुआ है, जिससे लोगों के धन और स्वास्थ्य की हानि हुई है। अब और इसे ऊपर उठाया गया तो उन्हें काफी नुकसान होगा। जिसके उचित समाधान के लिए कस्बावासियों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है।

कस्बे के मैन चौराहे से ऊंटगिर चौराहे तक बने मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सीसी कार्य कराया जा रहा है। मार्ग पहले डामरीकरण से बना था लेकिन अब उसे उखाडकर सीसी कार्य कराया जा रहा है। कस्बा वासियों का कहना है कि पहले कई बार हुई मार्ग की मरम्मत के चलते काफी ऊंचा उठ गया है जिसके चलते मकान, दुकान, गलियों का स्तर नीचा हो गया है। ऐसी दशा में मार्ग पहले से भी ऊंचा हो जाएगा तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कस्बावासी संदीप गर्ग, कृष्णकांत गर्ग, रमेश चंद वर्मा, नवीन गर्ग, उमेश गर्ग, प्रवीन गुप्ता, विष्णु गर्ग, रामप्रकाश, रामकिशन जिंदल, कपिल, उत्तम चंद वर्मा, अमित वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राजेश गर्ग आदि का कहना है कि इस महंगाई के दौर में घर का बजट पहले से बिगड़ा हुआ है। इस समय एक बार मकान बनाना बहुत ही कठिन कार्य है, ऐसे में वह पुनर्निर्माण की सोच भी नहीं सकता। मकान, दुकानों का स्तर पहले ही नीचा होने से बारिश के दिनों में नाले का गंदा पानी अंदर आ जाता है जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। नीचे घरों से गंदे पानी को निकालने में बहुत कठिनाई आती है। अब ऐसे हालातों में सीसी कार्य ऊंचा उठने से ये परेशानी और बढ़ जाएगी साथ ही जलभराव की समस्या से संक्रामक बीमारियां का खतरा भी बढ़ जाएगा।

See also  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड की हूई बैठक

कस्बावासियों ने मार्ग को ऊंचा न उठाए जाने की अपील शासन और प्रशासन से की है। लोगों ने एसडीएम खेरागढ़, मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल और पीजी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए उचित समाधान की मांग उठाई है। कस्बावासी बूथ अध्यक्ष भाजपा के संदीप गर्ग ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर समाधान नहीं होने की दशा में सपरिवार आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है।

कस्बावासियों ने बताया है कि जब डामर सड़क की परत की खुदाई की तो उसमें वर्तमान सड़क से लगभग एक फुट नीचे डामर की पक्की सड़क निकली। जिसे देखकर लोगों ने कहा जब पहले भी सड़क ऊंची उठाकर डाली गई तो इसका विरोध किया गया लेकिन अधिकारियों ने अपनी मनमानी की और सड़क को बहुत ऊंचा उठा दिया था।

See also  रक्तदान कर बचाएं जिंदगी : डॉ राहुल राघव

कस्बावासियों का कहना है कि मार्ग पर बना नाला अधूरा है। उसे आज तक किसी ने पूरा नहीं बनवाया है। कुछ लोगों ने अपने रुपए से घर के आगे गंदा पानी की समस्या के चलते बना लिया था वहीं कुछ घरों के आगे आज तक नहीं बना है।

कस्बावासियों ने वर्तमान ठेकेदार और अधिकारियों पर अपनी मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। जिसके चलते ठेकेदार समस्या को नजरंदाज करते हुए कार्य करा रहा है।

*वर्जन*

प्रमोद कुमार, एक्सईएन पीएमजीएसवाई आगरा
अगर जिन घरों के आगे नाला नहीं है तो नाला बनवाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। मार्ग बनता है तो एक दो इंच ऊपर उठता ही है, मार्ग को मानकों के अनुसार ही बनाया जाएगा।

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण होगा कल, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य रहेंगी मुख्य अतिथि 

*संदीप गर्ग, बूथ अध्यक्ष भाजपा*

कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क को ऊंचा न उठाए जाने की लगातार मांग की जा रही है लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। सड़क बनाने से पूर्व अधूरे पड़े नाले का निर्माण नहीं किया गया।


*कृष्णकांत गर्ग, कस्बावासी*

कई घरों के आगे आज भी सरकारी पक्का नाला नहीं बना हुआ है जिससे बारिश में नाले का गंदा पानी घरों व दुकानों में घुसता है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

See also  Kheragarh News:महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियों पर की चर्चा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement