आगरा (खेरागढ़) । थाना खेरागढ़ परिसर में शब ए बारात को लेकर एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद की अध्यक्षता में बैठक की गई। एसीपी इमरान अहमद ने सभी क्षेत्रवासियों से शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाने की बात कही। साथ ही कस्बे के मार्गों पर हो रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की हिदायत दी।
आगरा में लव जिहाद का मामला: नाबालिग ने क्यों बनाए संबंध… पढ़िए पूरी खबर
थाना प्रभारी खेरागढ़ देवकरण सिंह ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की।