सुमित गर्ग,
कस्बे का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता-चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू
खेरागढ़। आचार संहिता से पूर्व चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू के अथक प्रयासों से आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ में विकास कार्यों के शिलान्यासों की झड़ी लगा दी है। इसी क्रम में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने वंदन योजना के अन्तर्गत करोड़ों रुपयों की लागत से नगर पंचायत क्षेत्र की पथवारी धर्मशाला में इंटरलॉकिंग, रसोईघर, टीन शेड और शाही भव्य द्वार का निर्माण कार्य होगा तथा साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के सैयां रोड़ स्थित प्राचीन देवी मंदिर में फर्श,परिक्रमा मार्ग, भव्य द्वार, टीन शेड, पत्थर की जाली आदि का निर्माण कार्य होगा जिसका शिलान्यास चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने विधि विधान से पूजा पाठ कर किया।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि सरकार की वंदन योजना के तहत प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार और कायाकल्प कराया जा रहा है। नगर पंचायत खेरागढ़ में विकास की गंगा बह रही है। विकसित खेरागढ़ के लिए उनके निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
उन्होंने नगरवासियों को आश्वस्त किया कि चरणबद्ध तरीके से खेरागढ़ के विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। जिन वार्डों में विकास कार्य पिछड़ा हुआ है वहां विकास कार्य के लिए योजना बनायी जा रही है तथा शासन से मिलने वाले धन का सदुपयोग कर संपूर्ण नगर पंचायत का विकास कर समस्त नगरवासियों को उचित सुविधा मुहैया कराना ही मेरा परम कर्तव्य है। कस्बे में निरंतर हो रहे विकास कार्यों से नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है।
इस दौरान मन्दिर मंहत भोला बाबा,अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा, एडवोकेट सुरेंद्र लवानिया,ओमप्रकाश शर्मा,माधव गर्ग,सभासद पवन शर्मा, शुभम गर्ग, ठेकेदार यदुवीर सिंह,ठेकेदार नरेन्द्र, छोटेलाल,कोमल सिकरवार,ऋषिकेश, हनी, भूपेंद्र,जतिन, योगेश और दीपक,मोहित आदि लोग रहे।