Agra Crime : मामूली बात पर दो भाइयों के साथ मारपीट

आगरा। घर के सामने टॉयलेट करने की मना करने पर दुकानदार ने दो भाइयों के साथ मारपीट कर दी दोनों को घायल कर दिया है घटना के संबंध में पीड़ित ने तहरीर दे दी है।

मामला शनिवार रात करीब 8:00 बजे का है घाट बजरिया निवासी इकराम और उसके भाई प्यारे पर घर के पास ही मछली की दुकान चलाने वाले गब्बर और राजू ने हमला बोल दिया बताया गया है कि गब्बर की दुकान पर कोई ग्राहक आया था और वह प्यारे के गेट के बाहर टॉयलेट कर रहा था जिसका प्यारे ने विरोध किया इस बात को लेकर गब्बर और राजू का प्यारे से विवाद हो गया और इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि गब्बर और राजू ने इकराम और उसके भाई प्यारे पर हमला बोल दिया दोनों भाइयो पर लाठी डंडो से हमला बोलकर उनको घायल कर दिया घटना के संबंध में थाने में तहरीर दे दी गई है।

See also  Agra News: दबंग पेट्रोल पंप संचालक का एक और अवैध कारनामा उजागर

About Author

See also  Agra News: शराब के पैसे न देने पर दो पक्षों में संघर्ष, पांच घायल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.