आगरा-खेरागढ़ में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट किया. यहां सड़क निर्माण का काम कागजों पर पूरा हो गया और भुगतान भी करा दिया गया।
ग्राम पंचायत खानपुर के प्रधान गोविन्द सिंह व सचिव मोहन सिंह ने सड़क बनाने के नाम पर 5.61 लाख का घोटाला कर दिया।
एक ऐसी सड़क आज हम आपको दिखाएंगे जो बनी तो है मगर आपको दिखेगी नहीं. सरकार की फाइलों में सड़क का निर्माण करवा दिया गया मगर ये सड़क कहां बनी है और कौन इस सड़क पर चल रहा किसी को नहीं पता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खानपुर में महेंद्र के घर से लेकर टक्कर रोड़ तक सी सी और नालियों का निर्माण होना था।परन्तु हुआ नहीं जानकारी करने पर पता चला कि कागजों में निर्माण भी हो गया और भुगतान भी हो गया। जहां ऐसे सेक्रेटरी और प्रधान होंगे वहां विकास कैसे होगा।