सुमित गर्ग,अग्रभारत
रक्त का कोई विकल्प नहीं है हमे रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है – SDM नीरज कुमार शर्मा
खेरागढ़ – स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री राधा पैलेस खेरागढ़ में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी खेरागढ़ नीरज कुमार शर्मा एवं समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंसारी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
उपजिलाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने समिति को बधाई देते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है हमे समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है।
समिति के कृष्ण कुमार पंसारी और रम्मोलाल गोयल ने कहा कि मनुष्य जीवन में रक्तदान करना सबसे बड़ा धर्म है क्योंकि मानव जीवन को बचाने के लिए कभी ऐसा समय आता है जिस दौरान मनुष्य को रक्त की जरूरत होती है लेकिन रक्त मिलने का आसार नही होता है। इसकी वजह हमें जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए।
रक्तदान शिविर में 152 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे असहाय,विक्षिप्त प्रभु जी के लिए 425 क्विंटल अनाज रवाना किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग पूर्व विधायक महेश गोयल, महेश गर्ग,सुमित गर्ग समिति के पदाधिकारी गण कृष्ण कुमार पंसारी, रम्मोलाल गोयल, संजय बंसल, देवेंद्र मित्तल, दिनेश गर्ग, मिट्ठन लाल गर्ग, मनीष गर्ग, प्रमोद कुमार मित्तल,प्रभात मंगल, बनवारी लाल सिंघल, श्री भगवान मित्तल,सचिन गोयल महिला इकाई से ललिता मित्तल लक्ष्मी गर्ग, वेदवती बंसल,प्रीती सिंघल,उमा बंसल,मीरा मित्तल,संगम बंसल, सभी रक्तदाता एवं अन्न दान प्रकल्प में योगदान करने वाले सभी भामाशाह मौजूद रहे।