श्री पूरनचंद रमेशचंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खैरागढ़ में 25 वॉ कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – श्री पूरनचंद रमेशचंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खैरागढ़ में दिनांक 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को वंदना सत्र में 25 वॉ कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया।

जिसके मुख्य वक्ता लोकेश ( सेवा निवृत आर्मी ) ने बच्चों को कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तार से समझाया और एक सैनिक की क्या भूमिका होती है उसके बारे में भैया बहिनों का मार्ग दर्शन किया।
एवम अभिभावक बंधु मथुराप्रसाद, बहिन अर्पिता (10A) और अनार सिंह ,बहिन शिवांशी (10A) ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । अभिभावक बंधु ने भैया बहनों को प्रेरणात्मक आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
1 Comment