आगरा (फतेहपुर सीकरी) । मुख्यमंत्री आवास योजना के 32 दिव्यांग व देवी आपदा पीड़ित लाभार्थियों को ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वीकृति प्रदान स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। सभागार में विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर रामेश्वर चौधरी एवं खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने 32 दिव्यांग एवं देवी आपदा पीड़ित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा बताया सभी के खाते में आज ही फंड ट्रांसफर भी हो जाएगा।
इस मौके पर डॉक्टर रामेश्वर चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों के सपने साकार हो रहे हैं।
इस मौके पर एडीओ एस बी जगदीश सिंह, अल्ताफ कुरेशी, करतार सिंह प्रधान, शिशु प्रधान, खुर्शीद खान, विवेक बाबू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।