43 लोग रक्तदान कर बने महादानी: महिला दिवस पर फतेहपुर सीकरी में हुआ रक्तदान शिविर

Shamim Siddique
1 Min Read
43 लोग रक्तदान कर बने महादानी: महिला दिवस पर फतेहपुर सीकरी में हुआ रक्तदान शिविर

Agra News, फतेहपुर सीकरी: 8 मार्च 2025 – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में 43 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की। इस शिविर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, संस्था के प्रबंधक गौरव वाष्र्णेय और प्रधानाचार्य मुकेश गुप्ता ने रक्तदान को एक पुनीत कार्य बताते हुए इसे जीवन बचाने की दिशा में एक महादान बताया।

उन्होंने कहा, “रक्तदान से न केवल किसी दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि इससे अपने शरीर में नए रक्त का संचार भी होता है।” इस शिविर में लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के सहयोग से कुल 43 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान में नारी शक्ति की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई।

See also  आगरा : अछनेरा में चोरों का आतंक: नहर किनारे खेतों से चार पंप इंजन चोरी, पुलिस रही बेसुराग

कार्यक्रम में रविकांत शर्मा, अनुज मित्तल, मनोज सिंघल, हरिओम मंगल, राजेश मित्तल, चैतन्य मित्तल, राजकुमार जैन, शिक्षक साहूकार सिंह, गुरदयाल शर्मा, महावीर सिंह, रामसेवक, गोविंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह आयोजन न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि इससे स्थानीय समुदाय में एकजुटता और मानवता की भावना को भी बल मिला।

 

See also  सदर तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement