सुमित गर्ग अग्रभारत
-बच्चों का समुचित विकास ही हमारा उद्देश्य है-जयवीर चाहर
आगरा- सनशाइन स्कूल मलपुरा में छठवां वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ हरेन्द्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एशोसिएशन उत्तरप्रदेश,डॉ विशाल उपाध्याय,श्रीमती अलका,श्रीमती शालिनी कुलश्रेष्ठ डॉ अभिनव , स्कूल मैनेजर जयवीर चाहर के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गयाl इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कवि सम्मेलन की जमकर सराहना की, और एक तरफ जहां पर्यावरण एक्ट, हनुमान एक्ट और आर्मी एक्ट ने छटा बिखेरी तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थानी डांस, गुजराती डांस और पंजाबी भांगड़ा ने सबका मन मोह लिया। कुछ छात्रों ने द्रौपदी मुरमू का किरदार निभाया। नन्हें मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ रजनीश मिश्रा और डॉ विशाल उपाध्याय ने बच्चों को APSA कबड्डी प्रतियोगिता की शील्ड एवं ट्रैक सूट दिए। और कार्यक्रम के समापन में श्रीमती अलका, शालिनी कुलश्रेष्ठ और डॉक्टर अभिनव ने खो खो एवं 100 और 200 मीटर दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया। आखिर में स्कूल प्रबंधक जयवीर चाहर जी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपना आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की और साथ साथ बच्चों को हर हाल में उच्च शिक्षा देने का प्रण लिया।