सुमित गर्ग ,
खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पंडित दीनानाथ पाठक जयंती के उपलक्ष्य में मेराकी सुपरस्पेशलिटी क्लीनिक वाग फरज़ाना आगरा के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ।उपजिलाधिकारी खेरागढ़ संदीप यादव एवं नगर पंचायत खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
कस्बे के वरिष्ठ चिकित्सक श्री दीनानाथ पाठक जिन्हें सभी कंपाउंडर साहब कहते थे जिन्होंने खेरागढ़ में सेवा करते हुए जीवन बिताया और यहीं से सेवानिवृत्त हुए ऐसे समाजसेवी चिकित्सक की जयंती के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की आवश्यक नि:शुल्क जांचें भी की गई।
शिविर में लगभग 400 मरीज़ों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं निःशुल्क दवाएं भी प्राप्त की।खेरागढ़ कस्बे के साथ ही विभिन्न गांवों से भी मरीज़ों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
शिविर संयोजक डॉ अभिषेक पाठक ने बताया कि वे अपने दादा जी पंडित दीनानाथ पाठक कंपाउंडर साहब की प्रेरणा से अपनी मातृभूमि खेरागढ़ के लोगों की सेवा का दृढ़निश्चय करके आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर इत्यादि के द्वारा खेरागढ़ की जनता की सेवा करते रहेंगे।
शिविर के संचालन में सहयोगी संस्था उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का विशेष सहयोग रहा।शिविर में विभिन्न रोगों के चिकित्सक यथा डॉ अभिषेक पाठक (यूरोलोजिस्ट), डॉ उमा शर्मा (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ राधा शर्मा (स्किन एवं हेयर स्पेशलिस्ट), डॉ गौरव मुदगल (फिजिशियन),डॉ सूर्यप्रकाश पाठक (फिजिशियन),विनय प्रकाश पाठक (बी.ए. एम. एस.), डॉ आदित्य पाठक (डेंटिस्ट),डॉ वंदना पाठक (डेंटिस्ट),डॉ शुभम पाठक (चिकित्सक) आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय सलाह दी।
कंपाउंडर साहब के पौत्र कस्बे के दंत चिकित्सक डॉ आदित्य पाठक ने बताया कि दादा जी ने अंतिम समय तक समाज की सेवा की और अब यह जिम्मेदारी हमारे परिवार की है कि हम उनकी इस सेवा भावना को आगे बढ़ाएँ। इस स्वास्थ शिविर का आयोजन हमारे दादाजी के सम्मान और समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, ताकि हम खेरागढ़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकें।
इस शिविर के पश्चात प्रत्येक गुरुवार को किडनी एवम कैंसर रोग से सम्बन्धित ओपीडी दीनानाथ कंपाउंडर साहब के पुराने क्लीनिक बाईपास रोड़ पर डॉ अभिषेक पाठक यूरोलॉजिस्ट व डॉ उमा शर्मा कैंसर सर्जन द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल,भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गर्ग,मंडल अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग,अनिल शर्मा वैद्य जी, रम्मोलाल गोयल,डॉ सुभाष गुप्ता,डॉ राहुल राघव, डॉ अजीत सिंह, प्रभात मंगल,सूरज शर्मा भाकरिया, प्रमोद राजपूत,प्रमोद उपाध्याय, सत्येन्द्र उपाध्याय,महेश पाठक,सुरेश पाठक,दिनेश पाठक, मुकेश पाठक आदि उपस्थिति रहे।