खेरागढ़ में पंडित दीनानाथ पाठक जयंती के उपलक्ष्य में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

Sumit Garg
3 Min Read

सुमित गर्ग ,

खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पंडित दीनानाथ पाठक जयंती के उपलक्ष्य में मेराकी सुपरस्पेशलिटी क्लीनिक वाग फरज़ाना आगरा के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ।उपजिलाधिकारी खेरागढ़ संदीप यादव एवं नगर पंचायत खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

Screenshot 20241001 172546 खेरागढ़ में पंडित दीनानाथ पाठक जयंती के उपलक्ष्य में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

कस्बे के वरिष्ठ चिकित्सक श्री दीनानाथ पाठक जिन्हें सभी कंपाउंडर साहब कहते थे जिन्होंने खेरागढ़ में सेवा करते हुए जीवन बिताया और यहीं से सेवानिवृत्त हुए ऐसे समाजसेवी चिकित्सक की जयंती के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की आवश्यक नि:शुल्क जांचें भी की गई।

Screenshot 20241001 172732 खेरागढ़ में पंडित दीनानाथ पाठक जयंती के उपलक्ष्य में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

शिविर में लगभग 400 मरीज़ों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं निःशुल्क दवाएं भी प्राप्त की।खेरागढ़ कस्बे के साथ ही विभिन्न गांवों से भी मरीज़ों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

See also  बसपा से वार्ड नं 61 की प्रत्याशी आरजू खान ने भरी जीत की हुंकार,सभाओं के दिख रही भीड़

IMG 20241001 113807073 AE 1 खेरागढ़ में पंडित दीनानाथ पाठक जयंती के उपलक्ष्य में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

शिविर संयोजक डॉ अभिषेक पाठक ने बताया कि वे अपने दादा जी पंडित दीनानाथ पाठक कंपाउंडर साहब की प्रेरणा से अपनी मातृभूमि खेरागढ़ के लोगों की सेवा का दृढ़निश्चय करके आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर इत्यादि के द्वारा खेरागढ़ की जनता की सेवा करते रहेंगे।

IMG 20241001 WA0530 खेरागढ़ में पंडित दीनानाथ पाठक जयंती के उपलक्ष्य में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

शिविर के संचालन में सहयोगी संस्था उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का विशेष सहयोग रहा।शिविर में विभिन्न रोगों के चिकित्सक यथा डॉ अभिषेक पाठक (यूरोलोजिस्ट), डॉ उमा शर्मा (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ राधा शर्मा (स्किन एवं हेयर स्पेशलिस्ट), डॉ गौरव मुदगल (फिजिशियन),डॉ सूर्यप्रकाश पाठक (फिजिशियन),विनय प्रकाश पाठक (बी.ए. एम. एस.), डॉ आदित्य पाठक (डेंटिस्ट),डॉ वंदना पाठक (डेंटिस्ट),डॉ शुभम पाठक (चिकित्सक) आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय सलाह दी।

See also  आगरा: IMA ने धूमधाम से मनाया अधिष्ठापन समारोह

 

कंपाउंडर साहब के पौत्र कस्बे के दंत चिकित्सक डॉ आदित्य पाठक ने बताया कि दादा जी ने अंतिम समय तक समाज की सेवा की और अब यह जिम्मेदारी हमारे परिवार की है कि हम उनकी इस सेवा भावना को आगे बढ़ाएँ। इस स्वास्थ शिविर का आयोजन हमारे दादाजी के सम्मान और समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, ताकि हम खेरागढ़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकें।

इस शिविर के पश्चात प्रत्येक गुरुवार को किडनी एवम कैंसर रोग से सम्बन्धित ओपीडी दीनानाथ कंपाउंडर साहब के पुराने क्लीनिक बाईपास रोड़ पर डॉ अभिषेक पाठक यूरोलॉजिस्ट व डॉ उमा शर्मा कैंसर सर्जन द्वारा की जाएगी।

See also  गर्भपात किटों की अवैध बिक्री पर नहीं हुई कार्रवाई, विभाग की लापरवाही से मैडिकल स्टोर संचालक के हौसले बुलंद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल,भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गर्ग,मंडल अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग,अनिल शर्मा वैद्य जी, रम्मोलाल गोयल,डॉ सुभाष गुप्ता,डॉ राहुल राघव, डॉ अजीत सिंह, प्रभात मंगल,सूरज शर्मा भाकरिया, प्रमोद राजपूत,प्रमोद उपाध्याय, सत्येन्द्र उपाध्याय,महेश पाठक,सुरेश पाठक,दिनेश पाठक, मुकेश पाठक आदि उपस्थिति रहे।

 

See also  नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मद्यनिषेध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.