आगरा। आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सुदृढ़ एवं सुगम यातायात मुहैया कराने हेतु प्रयासरत प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बेबी रानी मौर्य द्वारा जर्जर सड़क मार्गों को प्राथमिकता के साथ संवारा जा रहा है।
आपको बता दें कि गांव कुंडौल में परिक्रमा मार्ग की बदहाली किसी से छिपी नहीं थी। वर्षों से यह मार्ग जलभराव और ऊबड़ खाबड़ गड्ढों के कारण आम जनमानस के लिए दिक्कत भरा साबित हो रहा था। बेबी रानी मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत इसका पुनर्निर्माण स्वीकृत करवाया था। इसी श्रृंखला में रविवार को कैबिनेट मंत्री के पुत्र अभिनव मौर्य ने नवनिर्मित परिक्रमा मार्ग का लोकार्पण किया। ग्रामीणों ने अभिनव मौर्य का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।
अभिनव मौर्य ने बताया कि इस सीसी मार्ग की कुल लंबाई लगभग 500 मीटर है। जिसकी कुल लागत लगभग 40 लाख है। ग्रामीणों द्वारा इसको काफी समय से पुनः बनाने की मांग की जा रही थी। नवनिर्मित सड़क मार्ग से ग्रामीणों को काफी सहूलियतें होंगी। आगामी दिनों में अन्य जर्जर सड़क मार्गों का भी कायाकल्प किया जाएगा। इस मौके पर यशपाल राणा, संजीव धाकरे, मंडल अध्यक्ष तेजवीर सिंह, प्रकाश राजपूत, आकाश, विनोद आदि थे।