एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर निकाली कस्बे मे शोभायात्रा

फतेहाबाद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला आगरा की नगर फतेहाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर नारीशक्ति दिवस के उपलक्ष्य में छात्र- छात्राओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा हनुमान मंदिर बाह रोड से प्रारंभ होकर बाह रोड,गांधी चौक, सदर बाजार, अंबेडकर चौक, आगरा रोड रोडवेज बस स्टैंड पर समाप्त हुई। नगर के लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुऐ शोभायात्रा का स्वागत किया। जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ नरेश वर्मा , शुभम तिवारी जिला सह संयोजक, कुलदीप शर्मा नगर अध्यक्ष, लता नगर उपाध्यक्ष, आकाश सिंह नगर मंत्री, राज सिंह नगर सह मंत्री, पदम सिंह, सुशील शर्मा ,अरविंद शर्मा अनुराधा तोमर , अमित असोलिया, राघवेंद्र, सत्यपाल अखंड प्रताप, सौरव, अभय, ऋषि गुर्जर राहुल वर्मा, हिमांशु एवं नगर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  वार्ष्णेय समाज 537 वर्ग गज में बनवाएगा अक्रूरजी स्मृति भवन

About Author

See also  वार्ष्णेय समाज 537 वर्ग गज में बनवाएगा अक्रूरजी स्मृति भवन

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.