अछनेरा पुलिस की पैदल गश्त, संदिग्धों पर कड़ी नज़र

Jagannath Prasad
1 Min Read
अछनेरा पुलिस की पैदल गश्त, संदिग्धों पर कड़ी नज़र

Agra News, किरावली। तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा की पुलिस टीम रविवार देर शाम को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। पुलिस द्वारा लगातार पैदल गश्त की जा रही है, जिसके तहत बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में शांति बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। गश्त के दौरान, बिना नंबर या संदिग्ध दिखने वाले वाहनों को रोककर उनकी गहन जांच और पूछताछ भी की जा रही है।

See also  तहसीलदार सदर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के आदेश, आदेश का अनुपालन न करने पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अछनेरा पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में लोगों के बीच सुरक्षा का विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

गश्त दल में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी, अपराध निरीक्षक विजय कुमार चंदेल, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, नवजीत सिंह, प्रखर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

See also  दबंग प्रधान प्रतिनिधि के आगे मलपुरा पुलिस नतमस्तक, पीड़ित महिला की दुकान पर तोड़फोड़ और मारपीट की तहरीर के बावजूद एक सप्ताह बाद भी नहीं लिखा मुकदमा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement