Agra News, किरावली। तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा की पुलिस टीम रविवार देर शाम को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। पुलिस द्वारा लगातार पैदल गश्त की जा रही है, जिसके तहत बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में शांति बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। गश्त के दौरान, बिना नंबर या संदिग्ध दिखने वाले वाहनों को रोककर उनकी गहन जांच और पूछताछ भी की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अछनेरा पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में लोगों के बीच सुरक्षा का विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
गश्त दल में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी, अपराध निरीक्षक विजय कुमार चंदेल, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, नवजीत सिंह, प्रखर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।