अनधिकृत कॉलोनी के खिलाफ एडीए अभियान पांचवें दिन भी जारी, तीन अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

admin
By admin
2 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा । एडीए द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पाँचवे दिन भी लगातार जारी रही । जिसमें शनिवार को छत्ता वार्ड में दो और ताजगंज वार्ड में एक अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है ।

छत्ता वार्ड के अन्तर्गत ई०आई० जैन द्वारा घड़ी जीवन राम, नन्दलालपुर मौजा- नरायच, आगरा पर लगभग 8 बीघा में नरायण विहार नाम से विकसित की गयी थी ।इस अनाधिकृत कॉलोनी को एडीए के प्रवर्तन दल ने ध्वस्त कर दिया है ।

एक अन्य कार्रवाई में छत्ता वार्ड में ही संजीव चौधरी व आर०पी० यादव द्वारा घड़ी जीवन राम, नन्दलालपुर, मौजा- नरायच, तहसील-एत्मादपुर, आगरा पर लगभग 4 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से विकसित की गयी । जिसे एडीए की टीम ने जमीदोंज कर दिया है।

See also  आगरा में एलिवेटेड मेट्रो के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताया रोष

ताजगंज वार्ड में सुखराज सिंह, कमल सोलंकी, त्रिमोहन द्वारा होटल रमाडा , खसरा सं. 67 मौजा महुआ खेड़ा, आगरा पर लगभग 8 बीघा भूमि पर रोड का निर्माण करते हुये भूखण्डीय विकास कर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई ।

इन सभी अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण के सचल दस्ता के सहयोग से जे०सी०बी० द्वारा उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त किया गया।

See also  दुपट्टे से गला घोंटा, ईंट से कुचला: महरौली में खौफनाक हत्या का खुलासा
Share This Article
1 Comment