प्राधिकरण ने चार दिन में 5 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत मौजा चोटना बिचपुरी गांव के निकट बन रही दो अवैध कॉलोनी पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के निर्देश पर प्रवर्तन विभाग अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ इन दिनों कड़ी कार्रवाई कर रहा है । प्राधिकरण ने प्रवर्तन दल ने पिछले चार दिनों में पाँच अवैध कॉलोनियों को जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया है ।
इस कड़ी में आगरा विकास प्राधिकरण ने लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत मौजा चोटना बिचपुरी गांव के पास ज्ञानेश राजपूत , चांद एवं अशोक द्वारा लगभग 8000 वर्ग मीटर में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया ।
एडीए की टीम ने इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में मौजा चोटना बिचपुरी गांव के पास शौकत अली आदि द्वारा लगभग 7000 वर्ग मीटर में निर्मित की जा रही अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया गया।
आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरमा सिंह के निर्देश पर ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के अंतर्गत की गई ।
ध्वस्तीकरण कार्रवाई का नेतृत्व सहायक अभियंता बृजेश कुमार ने किया
इस मौके पर अवर अभियंता राजीव गोविल, अवर अभियंता राज कपूर इलाका पुलिस बल एडीए का सचल दस्ता मौजूद था ।