एसडीएम द्वारा कौलारा कला स्थिति गौशाला का किया निरीक्षण,मिली खामियां

Sumit Garg
2 Min Read

फतेहाबाद।गुरुवार सुबह लगभग सवा दस बजे उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल कौलारा कलां स्थिति गौशाला में पहुंच कर निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान गौवंशो को भूषा न डालने पर कडी नाराजगी जताई।इस पर एनजीओ आगरा जनजीव कल्याण सेवा समिति के संचालक अतुल सिरोही ने बताया कि मजदूर ट्रक से भूषा उतारने के कारण गोवंशों को भूषा नहीं डाल सके है।एसडीएम ने गोवंशों को भूसा डालने के लिए कहा।एसडीएम ने जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी से ली कि विगत 25तारीख को कितना भूसा आया उसकी पर्ची एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराई गई या नहीं।इस पर पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताया कि पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि आप निश्चित तौर पर पर्ची वजन की दे।ताकि पारदर्शिता सामने आ सके।इस पर उन्होंने एनजीओ संचालक को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि आपके द्वारा मेरे कहने के बावजूद भी गोवंशों को पानी में भिगोकर भूसा डालने के लिए कहा गया था लेकिन आपके द्वारा अभी भी सूखा भूसा डाला जा रहा है।इसके अलावा जलनिगम की पानी की पाइपलाइन जो टूट गई हैं।उसे दुरुस्त कराने के लिए कहा गया था।उसे ठीक नहीं कराया जा रहा है।जिससे गोवंशों को मीठा पानी मिल सके।उन्होंने कहा कि भूसा के वजन की पर्ची न देकर शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

See also  तुर्की के बाद भारत में खतरे की घंटी! सूरत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, समुद्र में था केंद्र

See also  रालोदः सर्वे रिपोर्ट के बाद प्रत्याशियों की दावेदारी पर होगा फैसला
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.