एडीए ने सील किया अवैध मार्केट

निर्माण पूरा होने पर सीलिंग कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

आगरा, अग्र भारत संवाददाता।

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शनिवार को लोहामंडी वार्ड में दहतौरा में मार्केट पर सील लगाई। यहां बिना नक्शा पास कराए मार्केट में 10 दुकानें बना दी गई थीं। उन पर शटर लगाने के साथ ही रंगाई-पुताई का काम भी करा दिया गया था। हालांकि, निर्माण पूरा होने के बाद ही कार्रवाई किए जाने से एडीए पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

भूतल पर मार्केट का निर्माण

एडीए की टीम शनिवार दोपहर लोहामंडी वार्ड में ब्रज द्वारका के सामने दहतौरा पहुंची। यहां राकेश मित्तल द्वारा भूतल पर मार्केट का निर्माण कराया जा रहा था। प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत मित्तल द्वारा बनाई जा रही मार्केट को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल साथ रहा

See also  आगरा-फतेहपुर सीकरी के बीच शुरू हुआ ग्रीन कॉरिडोर

निर्माण होने के बाद ही जागता है एडीए
आगरा में अवैध निर्माण के खिलाफ एडीए का अभियान जारी है| कई स्थानों पर एडीए ने निर्माणाधीन भवनों पर कार्रवाई की है|जबकि कई स्थानों पर निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद फिनशिंग के कार्य के दौरान एडीए सील लगाई है| अवैध निर्माण को लेकर निगरानी कर रही एडीए की टीम की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं| जिन भवनों पर सील लगाई है| वहां पर पिछले 6 माह से काम चल रहा था| एडीए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी करता है| लेकिन निचले स्तर पर कुछ भ्रष्ट अभियंताओं की मिलीभगत के चलते अवैध निर्माण तत्काल प्रभाव से बंद नहीं कराए जाते हैं|

See also  Agra News : प्रशासन के साथ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक संपन्न

About Author

See also  नारी को स्वस्थ बनाना है, एनीमिया को भगाना है

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.