फतेहपुर सीकरी: अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने थाना फतेहपुर सीकरी का मुआयना किया और वहां कार्यरत अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थाना परिसर में गारद ने उन्हें सलामी दी। साथ ही, ग्राम चौकीदारों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें उन्होंने साल में दो यूनिफॉर्म और आवागमन के लिए साइकिल की मांग की।
ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) ने यह भी बताया कि वे सूचना के तंत्र के रूप में थाना पुलिस के लिए अहम कड़ी माने जाते हैं और उनकी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है। इस पर अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने सहायक पुलिस आयुक्त गौरव सिंह और प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया से ग्राम प्रहरियों की समस्याओं का फीडबैक लिया।
थाना परिसर के विकास की दिशा में अहम कदम
सोमवार दोपहर 1:30 बजे अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी थाना सीकरी पहुंचे, जहां गारद ने उनका स्वागत किया। उन्होंने थाना परिसर में स्थित कार्यालय, भोजनालय और आगंतुक कक्ष के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, थाने के अभिलेखों को कंप्यूटराइज्ड करने और महिला हेल्प डेस्क को आधुनिक बनाने के लिए पुलिस निर्माण इकाई से बातचीत कर एक ठोस योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
इस मुआयने के दौरान, संजीव त्यागी ने पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली की सराहना की और उनके मनोबल को ऊंचा करने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।