अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट)। पिनाहट ब्लॉक के माहपुर गांव में सरकारी पट्टों की धांधली के आरोपों की जांच करने के लिए मंगलवार को एडीएम एफआर यशवर्धन सिंह पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार बाह प्रवेश कुमार, नायब तहसीलदार विपिन मिश्रा, लेखपाल रवीदत्त व पुलिस बल की मौजूदगी में जांच पड़ताल की।
शिकायतकर्ता आशीष कुमार ने बताया कि गाटा संख्या 32, 45, 51,54,56 और 49 में 24 मार्च 2020 को अपात्र लोगों को नियम विरुद्ध तरीके से बिना वैधानिक प्रक्रिया के आवासीय पट्टे स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसमें खसरा संख्या 51 में भी आवासीय पट्टा आवंटित किया गया है, जो कि 50 साल पुराने आम रास्ते पर स्वीकृत किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग ही उक्त आम रास्ते पर अवैध रूप से दीवार लगाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
एडीएम एफआर ने जांच के बाद कहा कि दोनों पक्षों को कल अपने-अपने कागजात लेकर आने को कहा गया है। जांच न होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।