कंगना रनौत मामले में अधिवक्ताओं ने दाखिल किया जवाब, MP/MLA कोर्ट में होगी सुनवाई

MD Khan
1 Min Read

आगरा: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दायर एक मामले में उनके अधिवक्ताओं ने आज रिवीजन का जवाब दाखिल कर दिया है। जिला जज ने इस मामले को सुनवाई और निर्णय के लिए स्पेशल जज एमपी/एमएलए लोकेश कुमार की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें बहस की जाएगी।

अधिवक्ताओं की टीम हुई मजबूत

इस मामले में कंगना रनौत के विरुद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने केस दायर किया है, जिन्हें कोर्ट द्वारा जवाब की एक कॉपी दी गई है। वहीं, बादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजीव सिंह ने पैरवी के लिए अपना वकालतनामा प्रस्तुत किया है।

See also  आगरा : एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान का बुलंद दरवाजा पर हुआ समापन

इस केस में कई वरिष्ठ अधिवक्ता पैरवी कर रहे हैं, जिनमें दुर्ग विजय सिंह, भैया रामदत्त दिवाकर, आर.एस. मौर्य, नवीन वर्मा, बी.एस. फौजदार, सुरेंद्र लाखन और अमीर अहमद जैसे नाम शामिल हैं। इस मामले के स्पेशल जज की कोर्ट में स्थानांतरित होने से अब इसकी कार्यवाही में और तेजी आने की उम्मीद है।

 

 

 

 

See also  आगरा में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हुआ भव्य कीर्तन दरबार, विभिन्न रागी जत्थों ने किया समर्पण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement