अर्जुन सिंह
आगरा। पीड़ित परिवार से 40 हजार रुपयों की वसूली करने वाला तथाकथित पत्रकार बौखला उठा है और पीड़ित के दोस्त को फ़ोन करके गंदी गंदी गालियाँ देने के साथ मे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए हत्याकांड में पुलिस ने शक के आधार पर उठाए युवक को पूछताछ बाद छोड़ दिया। खुद को पत्रकार बताने वाले तीन युवक अनिल चौधरी, मनोज कुमार और रूपेंद्र चौधरी ने पीड़ित के घर जाकर एनकाउंटर का डर दिखाकर पीड़ित परिवार से 40000 रुपयों की अवैध वसूली कर ली।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। खबर प्रकाशित होने के बाद खुद को पत्रकार बताने वाले अनिल चौधरी ने पीड़ित योगेश के दोस्त अमरदीप को फ़ोन करके गंदी गंदी गालियाँ दी और उसके बाद जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
आरोपी अनिल चौधरी ने उसके बाद अमरदीप के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए व्हाट्सप्प के ग्रुपओ में भी बदनाम करने की नीयत से मैसेज डाले। उसके बाद पीड़ित ने थाने पहुँच कर आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल चौधरी की खिलाफ मुकदमा कर लिया है।